
जमशेदपुर। झारखंड क्रिकेट के इतिहास में आज एक स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया। मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड की टीम ने पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। इस ऐतिहासिक जीत के बाद आज विजेता टीम और ट्रॉफी का जमशेदपुर के चिल्ड्रन पार्क स्टेडियम में भव्य स्वागत किया गया।
ट्रॉफी के साथ जुटे दिग्गज, जीत का मनाया जश्न
सोमवार को चिल्ड्रन स्टेडियम में आयोजित एक विशेष समारोह में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के तमाम पदाधिकारी विजेता ट्रॉफी के साथ पहुंचे। इस गौरवशाली क्षण का हिस्सा बनने के लिए टाटा स्टील के कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन के वाइस प्रेसिडेंट भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन की सराहना करते हुए इसे राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।
“खिलाड़ियों ने रचा है इतिहास”: सौरभ तिवारी
झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह जीत झारखंड क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर है।”निश्चित तौर पर हमारे खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है। इस जीत का पूरा श्रेय टीम के उन जांबाज खिलाड़ियों को जाता है जिन्होंने मैदान पर अपना पसीना बहाया और जबरदस्त खेल दिखाया। जिस तरह का जज्बा टीम ने पूरे टूर्नामेंट में दिखाया है, उससे मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में झारखंड की टीम अन्य बड़े टूर्नामेंटों और ट्रॉफियों पर भी अपना कब्जा जमाएगी।” — सौरभ तिवारी, सेक्रेटरी (JSCA)
झारखंड क्रिकेट के लिए नई उम्मीद
पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतना यह दर्शाता है कि झारखंड में क्रिकेट की प्रतिभा अब राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमा रही है। महेंद्र सिंह धोनी के बाद झारखंड के पास अब ऐसी टीम है जो किसी भी बड़ी चुनौती को मात देने में सक्षम है।
समारोह में उत्साह का माहौल
स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए कई खेल प्रेमी और स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे। टाटा स्टील के अधिकारियों ने भी इस सफलता पर जेएससीए और पूरी टीम को बधाई दी। इस उपलब्धि से शहर के उभरते हुए युवा क्रिकेटरों में भी नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
