जमशेदपुर: जुबिली पार्क गेट पर दिनदहाड़े मोबाइल छिनतई, भाग रहे बदमाश को भीड़ ने दबोचकर धुना; राष्ट्रपति दौरे से पहले सुरक्षा पर उठे सवाल

Spread the love

जमशेदपुर: लौहनगरी के सबसे व्यस्त और हाई-प्रोफाइल माने जाने वाले साकची थाना क्षेत्र स्थित जुबिली पार्क गेट नंबर 1 के पास गुरुवार को अपराधियों के दुस्साहस ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। चाय पी रही एक युवती से मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को स्थानीय लोगों ने पीछा कर दबोच लिया और जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

चाय की दुकान पर युवती बनी निशाना

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को एक युवती जुबिली पार्क गेट नंबर 1 के पास स्थित एक दुकान पर चाय पी रही थी। इसी दौरान घात लगाकर आए एक युवक ने अचानक झपट्टा मारकर युवती के हाथ से मोबाइल छीन लिया और भीड़भाड़ वाले इलाके का फायदा उठाकर भागने लगा। दिनदहाड़े हुई इस छिनतई से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

जनता ने सिखाया सबक, पुलिस को सौंपा

युवती के शोर मचाने पर वहां मौजूद स्थानीय लोग और राहगीर तुरंत सक्रिय हो गए। भाग रहे अपराधी को लोगों ने कुछ ही दूरी पर खदेड़कर पकड़ लिया। गुस्से में आई भीड़ ने युवक की मौके पर ही जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस अब युवक से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगा रही है।

सुरक्षा पर बड़ा सवाल: राष्ट्रपति दौरे से पहले ‘फेल’ गश्त!

यह घटना उस समय हुई है जब आगामी 29 दिसंबर को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का जमशेदपुर दौरा प्रस्तावित है और पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े दावे किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय से चंद कदम दूर इस तरह की वारदात ने पुलिस गश्त को कटघरे में खड़ा कर दिया है। गौरतलब है कि महज दो दिन पहले इसी इलाके में चोरों ने करीब डेढ़ दर्जन दुकानों के शटर काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।स्थानीय दुकानदारों और लोगों का कहना है कि जुबिली पार्क के आसपास सुबह और शाम के समय हजारों लोगों की भीड़ रहती है, इसके बावजूद यहां पुलिस की मौजूदगी न के बराबर है, जिससे स्नैचरों और चोरों के हौसले बुलंद हैं।

लोगों में बढ़ता आक्रोश

साकची और जुबिली पार्क जैसे संवेदनशील इलाकों में बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। लोगों का कहना है कि यदि राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों के बीच भी अपराधी बेखौफ हैं, तो आम दिनों में सुरक्षा की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

More From Author

नीमडीह में हाथियों का तांडव: ग्रामीण को पटक कर किया घायल, 16 हाथियों के झुंड ने दर्जनों किसानों की फसल रौंदी; दहशत में ग्रामीण

झारखंड के प्रणेता शहीद निर्मल महतो की 75वीं जयंती: समाधि स्थल और चमरिया गेस्ट हाउस में उमड़ी भीड़; दलगत राजनीति से ऊपर उठकर नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.