जमशेदपुर: विधायक सरयू राय की बड़ी पहल, मानगो में अब मात्र ₹5 में मिलेगा भरपेट भोजन; ‘बालाजी अन्नपूर्णा’ सेवा का हुआ शुभारंभ

Spread the love

जमशेदपुर:जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने शनिवार को मानगो क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए एक बड़ी राहत योजना की शुरुआत की है। स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के सौजन्य से संचालित ‘बालाजी अन्नपूर्णा चलंत मध्याह्न भोजनालय’ का उन्होंने विधिवत उद्घाटन किया। इस सेवा के माध्यम से शहर के श्रमिकों और निर्धन लोगों को दोपहर का पौष्टिक भोजन मात्र ₹5 के सांकेतिक शुल्क पर उपलब्ध कराया जाएगा।

जरूरतमंदों के लिए ‘चलंत’ सहारा

उद्घाटन के दौरान विधायक सरयू राय ने कहा कि मानगो एक बड़ा और घनी आबादी वाला क्षेत्र है, जहाँ बड़ी संख्या में दैनिक वेतनभोगी मजदूर और गरीब परिवार रहते हैं। कई बार काम की तलाश में आए लोगों को दोपहर के भोजन के लिए भटकना पड़ता है या अधिक पैसे खर्च करने पड़ते हैं। यह ‘चलंत भोजनालय’ सीधे उन तक पहुँचेगा और सुनिश्चित करेगा कि कोई भी व्यक्ति भूख के कारण परेशान न हो।

भोजन की गुणवत्ता और पौष्टिकता पर जोर

विधायक ने भोजनालय की व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए कहा कि ₹5 की दर केवल एक सांकेतिक सहयोग है, लेकिन भोजन की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया गया है। भोजन तैयार करते समय स्वच्छता और पोषक तत्वों का पूरा ध्यान रखा गया है। सरयू राय ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में जनता की आवश्यकता और फीडबैक के आधार पर ऐसी चलंत गाड़ियों की संख्या में और इजाफा किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक वार्डों को कवर किया जा सके।

क्या बोले विधायक सरयू राय?

स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के माध्यम से हमारी कोशिश है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सम्मान के साथ भोजन मिले। बालाजी अन्नपूर्णा सेवा केवल एक भोजन वितरण कार्यक्रम नहीं, बल्कि सेवा का एक मिशन है। आज मानगो से इसकी शुरुआत की गई है और जल्द ही इसका दायरा बढ़ाया जाएगा।

आम जन में खुशी की लहर

भोजनालय के शुभारंभ के पहले दिन ही मानगो क्षेत्र के श्रमिकों और रिक्शा चालकों में भारी उत्साह देखा गया। लोगों ने विधायक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि महंगाई के दौर में ₹5 में भरपेट और स्वच्छ भोजन मिलना किसी वरदान से कम नहीं है।

ट्रस्ट की भूमिका सराहनीय

इस सेवा को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट की है। ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने बताया कि वे प्रतिदिन समय पर भोजन की उपलब्धता और स्वच्छता मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

More From Author

एनआईटी जमशेदपुर का बड़ा आविष्कार: चिमनी से निकलेगी सिर्फ भाप, ‘जीरो कार्बन’ तकनीक से बदलेगी बिजली संयंत्रों की तस्वीर

जमशेदपुर: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन ‘अलर्ट मोड’ पर, करनडीह में राज्यपाल और CM के संग महामहिम भरेंगी हुंकार; हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.