जमशेदपुर: राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन ‘अलर्ट मोड’ पर, करनडीह में राज्यपाल और CM के संग महामहिम भरेंगी हुंकार; हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

Spread the love

जमशेदपुर:देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 29 दिसंबर को प्रस्तावित जमशेदपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। महामहिम के आगमन में अब कुछ ही समय शेष है, जिसे देखते हुए शनिवार को जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से भव्य रिहर्सल (मॉक ड्रिल) किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था से लेकर प्रोटोकॉल के हर बारीकी की जांच की गई।

करनडीह जहरास्थान में जुटेगी देश-प्रदेश की बड़ी हस्तियां

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू परसुडीह के करनडीह स्थित जहरास्थान में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगी। यह आयोजन ओलचिकी लिपि के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की महत्ता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महामहिम के साथ झारखंड के राज्यपाल और मुख्यमंत्री भी मंच साझा करेंगे।

सड़कों पर उतरा प्रशासन, सुरक्षा का अभेद्य घेरा

शनिवार को किए गए रिहर्सल के दौरान प्रशासनिक काफिला ठीक उसी तरह निकला, जैसा राष्ट्रपति के आगमन पर निकलेगा। एयरपोर्ट से लेकर करनडीह और फिर वहां से आदित्यपुर जाने वाले सभी मार्गों पर ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया।हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक ‘कारकेड’ (वाहनों का काफिला) निकालकर समय और सुरक्षा मानकों की गणना की गई।जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने जहरास्थान परिसर में पहुंचकर मंच, ग्रीन रूम और वीआईपी एंट्री पॉइंट्स का निरीक्षण किया।

प्रोटोकॉल और अनुशासन पर जोर

उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में हुए इस अभ्यास का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री की उपस्थिति के दौरान कहीं भी समन्वय की कमी न रहे। सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि कार्यक्रम के दौरान आम जनता को कम से कम असुविधा हो और सुरक्षा घेरा भी अभेद्य बना रहे।

आदिवासी अस्मिता का बड़ा दिन

जहरास्थान कमेटी और स्थानीय आदिवासी समाज के लिए यह गौरव का क्षण है। ओलचिकी लिपि के शताब्दी समारोह को यादगार बनाने के लिए पारंपरिक स्वागत की तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन ने आयोजन स्थल के आसपास के क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई और लाइटिंग की व्यवस्था की है।

29 दिसंबर का संभावित शेड्यूल

राष्ट्रपति जमशेदपुर पहुंचेंगी और सीधे करनडीह जहरास्थान जाएंगी।जहरास्थान में पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ शताब्दी समारोह में भाग लेंगी। यहाँ से महामहिम सरायकेला के एनआईटी आदित्यपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह के लिए रवाना होंगी।

More From Author

जमशेदपुर: विधायक सरयू राय की बड़ी पहल, मानगो में अब मात्र ₹5 में मिलेगा भरपेट भोजन; ‘बालाजी अन्नपूर्णा’ सेवा का हुआ शुभारंभ

जमशेदपुर: टाटा स्टील मीडिया गोल्फ में पत्रकारों ने दिखाया दम, पुटिंग इवेंट में गंगाधर पांडेय बने चैंपियन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.