
जमशेदपुर:टाटा स्टील की ओर से शनिवार को शहर के मीडियाकर्मियों के लिए एक विशेष गोल्फ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बेल्डीह गोल्फ ग्राउंड के हरे-भरे मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न समाचार पत्रों, न्यूज़ पोर्टल्स और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने अपनी व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
पुटिंग इवेंट में दिखी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा
प्रतियोगिता के केंद्र में ‘पुटिंग इवेंट’रहा, जहाँ पत्रकारों ने गोल्फ की बारीकियों को समझते हुए सटीक निशाना लगाने का प्रयास किया। मैदान पर पत्रकारों के बीच खेल के प्रति जबरदस्त जुनून और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। अनुभवी गोल्फ प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में कई पत्रकारों ने पहली बार इस खेल में हाथ आजमाया और अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया।
विजेताओं ने मारी बाजी
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच परिणामों की घोषणा की गई, जिसमें निम्नलिखित प्रतिभागियों ने बाजी मारी। पत्रकार गंगाधर पांडेय ने अपने सटीक शॉट और उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते पहला स्थान हासिल किया। नानक सरदार ने अपनी खेल दक्षता का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण और सम्मान
प्रतियोगिता के समापन पर एक सादे समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें टाटा स्टील के अधिकारियों ने विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य मीडियाकर्मियों को तनावपूर्ण कार्य वातावरण से थोड़ी राहत देना और उनके बीच खेल भावना को बढ़ावा देना है।
पत्रकारों ने जताया आभार
प्रतिभागी पत्रकारों ने टाटा स्टील के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल नए खेलों के बारे में जानकारी मिलती है, बल्कि विभिन्न संस्थानों के सहकर्मियों के साथ मेल-जोल का भी अवसर मिलता है। कार्यक्रम के दौरान बेल्डीह गोल्फ कोर्स में काफी गहमागहमी रही और सभी ने खेल का भरपूर आनंद लिया।
