जमशेदपुर में ‘न्यू ईयर’ पर हुड़दंगियों की खैर नहीं: 32 चेक पोस्ट पर तैनात रहेंगे पुलिस बल, सिटी एसपी ने दी सख्त चेतावनी

Spread the love

जमशेदपुर: नए साल के जश्न में खलल डालने वालों और सड़कों पर हुड़दंग करने वालों से निपटने के लिए जमशेदपुर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। मंगलवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सुरक्षा खाका पेश करते हुए बताया कि पूरे शहर को अभेद्य सुरक्षा घेरे में लिया गया है। शहरवासियों की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए मंगलवार शाम से ही पुलिस बल मुस्तैद हो गया है।

डीएसपी रैंक के अधिकारियों की निगरानी में 32 चेक पोस्ट

सिटी एसपी ने जानकारी दी कि शहर के सभी संवेदनशील इलाकों, चौक-चौराहों और पिकनिक स्पॉट के पास 32 विशेष चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इन चेक पोस्ट की कमान सीधे डीएसपी रैंक के अधिकारियों के हाथों में होगी।मंगलवार से ही सभी पुलिस पदाधिकारी और जवान अपनी निर्धारित ड्यूटी पर तैनात कर दिए गए हैं, जो नए साल के पहले सप्ताह तक लगातार निगरानी करेंगे।

इन पर रहेगी पुलिस की ‘पैनी नजर’

जश्न के नाम पर कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ पुलिस शून्य सहनशीलता अपनाएगी। विशेष रूप से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच के लिए ‘ब्रेथ एनालाइजर’ का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा। बाइक स्टंट करने वाले और तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने वाले युवाओं पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने या महिलाओं के साथ अभद्रता करने वालों को चिन्हित कर तत्काल गिरफ्तार किया जाएगा।

शांतिपूर्ण जश्न की अपील और शुभकामनाएँ

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने लौहनगरी के निवासियों को नए साल (2026) की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि वे परिवार के साथ शांतिपूर्ण तरीके से उत्सव का आनंद लें। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा पुलिस प्रशासन आपकी सुरक्षा के लिए मुस्तैद है, लेकिन अगर कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने या हुड़दंग करने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पिकनिक स्पॉट पर अतिरिक्त बल

डिमना लेक, जुबली पार्क और हुडको लेक जैसे प्रमुख स्थलों पर सादे लिबास में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि छेड़खानी और चोरी जैसी घटनाओं को रोका जा सके। शहर के एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर सघन वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है।

More From Author

जमशेदपुर: बकरी चोर से ‘डॉन’ बनने चला था शातिर अपराधी, सिटी एसपी ने आई-20 कार सवार तीन बदमाशों को हथियार के साथ दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.