
जमशेदपुर : साइबर अपराधियों ने अब कानून के जानकारों को भी अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला सीतारामडेरा थाना क्षेत्र का है, जहाँ कोर्ट के पास रहने वाले एक अधिवक्ता आदित्य राय साइबर ठगी का शिकार हो गए। ठगों ने उनके बैंक खाते में सेंध लगाकर 60,200 रुपये की अवैध निकासी कर ली।
फेसबुक लिंक बना काल: क्लिक करते ही मोबाइल हुआ ‘डेड’
पीड़ित अधिवक्ता आदित्य राय ने सीतारामडेरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि यह पूरी घटना मंगलवार को हुई। वे अपने मोबाइल पर फेसबुक चला रहे थे, तभी उनके सामने एक अनजान लिंक आया। जैसे ही उन्होंने उस लिंक पर क्लिक किया, उनका मोबाइल फोन अचानक बंद हो गया। काफी कोशिशों के बाद भी जब फोन चालू नहीं हुआ, तो वे उसे बनवाने के लिए एक मोबाइल रिपेयरिंग दुकान पर ले गए।
खाते में बचे मात्र 11 रुपये, मैसेज देख उड़े होश
दुकानदार द्वारा मोबाइल ठीक करने के बाद जैसे ही फोन चालू हुआ, आदित्य के पैरों तले जमीन खिसक गई। उनके मोबाइल पर बैंक से पैसे कटने के सिलसिलेवार मैसेज आने लगे।उनके खाते में कुल 60,211 रुपये जमा थे। साइबर अपराधियों ने बहुत ही शातिराना तरीके से 60,200 रुपये निकाल लिए। ठगों ने खाते में मात्र 11 रुपये शेष छोड़े।
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे: ठग ने फोन कर लगाया आरोप
इस मामले में एक हैरान करने वाला मोड़ तब आया जब पैसे कटने के कुछ ही देर बाद आदित्य के पास एक अज्ञात युवक का फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने उल्टा आदित्य पर ही आरोप मढ़ना शुरू कर दिया कि उनके (आदित्य के) खाते से उसके पैसे कट गए हैं। यह साइबर ठगों की एक नई चाल मानी जा रही है ताकि पीड़ित को भ्रमित किया जा सके।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
आदित्य राय की शिकायत पर सीतारामडेरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस तकनीकी सेल की मदद से उस ट्रांजेक्शन और फोन कॉल की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि वह लिंक एक मैलवेयर था, जिसने क्लिक करते ही फोन का पूरा एक्सेस ठगों को दे दिया और फोन को रिबूट मोड में डाल दिया ताकि पीड़ित को तुरंत मैसेज न मिल सके।
