
जमशेदपुर। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से 8वां राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत हो चुकी है।इसी क्रम में, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने समाहरणालय परिसर से एक पोषण जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा और इसका लक्ष्य लोगों को पौष्टिक आहार और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।इस अवसर पर अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, डीटीओ धनंजय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती संध्या रानी, सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पोषण रथ का उद्देश्य और कार्यक्रम
यह जागरूकता रथ धालभूम और घाटशिला अनुमंडल के शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के टोला, मोहल्ला और हाट-बाजार में भ्रमण करेगा। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कुपोषण की समस्या और सही पोषण के महत्व के बारे में शिक्षित करना है। उपायुक्त ने इस मौके पर सभी प्रतिभागियों को पोषण शपथ भी दिलाई।उपायुक्त ने कहा कि कुपोषण एक गंभीर समस्या है जिसे दूर करने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। उन्होंने इस अभियान को ‘जन भागीदारी – जन आंदोलन’ बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए सही आहार, अच्छी आदतें और अपने आस-पास की स्वच्छता को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है।
जागरूकता रथ के प्रमुख विषय
यह पोषण रथ विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों में निम्नलिखित विषयों पर विशेष जानकारी देगा।टीकाकरण, खान-पान और पौष्टिक आहार: उचित पोषण और बेहतर स्वास्थ्य के लिए जानकारी।स्वच्छता और साफ-सफाई: डायरिया और एनीमिया जैसी बीमारियों की रोकथाम।प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को योजनाओं की जानकारीबच्चों, किशोरियों और शिशुओं का स्वास्थ्य: नवजात शिशु और किशोरियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी बातें।इस वर्ष के पोषण माह 2025 का मुख्य फोकस महिलाओं, बच्चों और परिवारों के सर्वांगीण स्वास्थ्य और पोषण पर है। इसके लिए कुछ खास थीम तय किए गए हैं, जिनमें मोटापे से मुक्ति, स्थानीय खाद्य पदार्थों को बढ़ावा, ‘पोषण भी पढ़ाई भी’, और पुरुषों की सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं। 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ताकि जिले को शत-प्रतिशत कुपोषण मुक्त बनाया जा सके।
