
सरायकेला। आगामी त्योहारों को देखते हुए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, सरायकेला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है।आदित्यपुर थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे पाँच कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक राइफल, और गोलियां भी बरामद हुई हैं।गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान करण कुमार, टुनू लोहार, करण राय, अंगद कुमार और गोपाल दास उर्फ चौड़ा के रूप में हुई है.
कैसे हुई गिरफ्तारी?
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं।इस सूचना के आधार पर, एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए राम मड़ईया बस्ती के पास छापा मारा और अपराध की योजना बना रहे इन पाँचों युवकों को रंगे हाथों पकड़ लिया।एसपी ने आगे बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से चार, करण कुमार, टुनू लोहार, अंगद कुमार और गोपाल दास चौड़ा, का आपराधिक इतिहास रहा है।ये सभी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं।पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।इस गिरफ्तारी को त्योहारों के दौरान जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।