जमशेदपुर: साकची में उचक्कों का आतंक, शादी की खरीदारी करने आई शिक्षिका से पर्स छीनकर फरार

Spread the love

जमशेदपुर: लौहनगरी के सबसे व्यस्त रहने वाला बाजार साकची में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। रविवार को साकची थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास बाइक सवार दो उचक्कों ने सवारी टेम्पो में बैठी एक महिला शिक्षिका का पर्स छीन लिया और रफूचक्कर हो गए। घटना के बाद पीड़िता ने साकची थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

शादी की खरीदारी करने आई थीं शिक्षिका

पीड़िता की पहचान हेमलता ठाकुर के रूप में हुई है, जो पेशे से शिक्षिका हैं। जानकारी के अनुसार, शिक्षिका हेमलता ठाकुर अपने परिवार में होने वाली एक शादी की मार्केटिंग के लिए साकची बाजार आई थीं। खरीदारी कर वापस लौटते समय वह शीतला मंदिर के समीप सवारी टेम्पो में बैठी थीं।

झपट्टा मारकर हुए फरार

शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि वह टेम्पो में अपनी सीट पर बैठी थीं, तभी अचानक एक बाइक पर सवार दो युवक उनके करीब आए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पातीं, बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उनके हाथ से पर्स पर झपट्टा मारा और उसे छीन लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी तेजी से भीड़भाड़ वाले इलाके का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पर्स में था कीमती सामान

पीड़िता के अनुसार, छीने गए पर्स में काफी कीमती सामान और जरूरी दस्तावेज थे जिसमे शादी की खरीदारी के लिए रखे गए 20,000 रुपये,एक महंगा मोबाइल फोन और आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे।

पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उचक्कों की पहचान के लिए शीतला मंदिर और साकची बाजार जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

More From Author

चाईबासा: युवती की हत्या का खुलासा, अर्द्धनग्न शव मिलने के मामले में ‘पल्टु’ गिरफ्तार

घाटशिला: NH-18 पर मोबिल पर फिसली बुलेट और ट्रैक्टर के नीचे जा घुसी, युवक की मौके पर ही मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.