घाटशिला: NH-18 पर मोबिल पर फिसली बुलेट और ट्रैक्टर के नीचे जा घुसी, युवक की मौके पर ही मौत

Spread the love

घाटशिला: घाटशिला थाना क्षेत्र अंतर्गत पावड़ा गांव के समीप एनएच-18 पर रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक अरबाज अली की जान चली गई। घटना सर्विस रोड पर खड़े एक ट्रैक्टर के नीचे बाइक के घुस जाने से हुई। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया और करीब दो घंटे तक मौके पर तनाव की स्थिति बनी रही।

कैसे हुआ हादसा?

मृतक युवक अरबाज अली, जो फुलपाल का निवासी था, रविवार दोपहर अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से फुलडुंगरी से काशिदा की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सर्विस रोड पर पहले से काफी मोबिल बिखरा हुआ था।अरबाज मोबिल को देख नहीं पाया और जैसे ही उसकी बाइक का चक्का मोबिल पर पड़ा, गाड़ी अनियंत्रित होकर फिसल गई। फिसलती हुई बुलेट सीधे सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर के डाले (ट्रॉली) के नीचे जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अरबाज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हंगामे की स्थिति और प्रशासनिक तत्परता

हादसे की खबर मिलते ही फुलपाल और पावड़ा गांव के काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिक की लापरवाही और सड़क पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच-18 को जाम करने का प्रयास किया।तनाव बढ़ता देख अंचलाधिकारी निशात अंबर और थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस और प्रशासन की सूझबूझ से ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम लगाने से रोका गया।

मुआवजे का आश्वासन और समझौता

ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए सीओ और थाना प्रभारी ने मौके पर ही मुआवजे का भरोसा दिलाया।सोमवार को ट्रैक्टर मालिक को थाने बुलाया जाएगा और पीड़ित परिवार को हर संभव निजी मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। सरकार के प्रावधानों के तहत मृतक के परिजनों को 1 लाख रुपये की मुआवजा राशि दिलाने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई।प्रशासन के इस ठोस आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। करीब दो घंटे बाद शव को घटनास्थल से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा गया।

More From Author

जमशेदपुर: साकची में उचक्कों का आतंक, शादी की खरीदारी करने आई शिक्षिका से पर्स छीनकर फरार

जमशेदपुर: झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच जमेगा क्रिकेट का रोमांच; 10 जनवरी से शुरू होगा दिशोम गुरु मेमोरियल कप’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.