चाईबासा:शुक्रवार की शाम तांतनगर ओपी क्षेत्र के कोकचो गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक 19 वर्षीय ट्रैक्टर चालक सुभाष तिर्की की मौत हो गई. ट्रैक्टर के अचानक पलट जाने से वह उसके नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.जानकारी के अनुसार, सुभाष तिर्की अपनी ट्रैक्टर से मनसा पूजा का विसर्जन देखने के लिए लोहाहातु जा रहा था. रास्ते में, ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गया. इस दुखद घटना ने सुभाष के पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.हादसे की सूचना मिलने पर शनिवार सुबह तांतनगर ओपी की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेज दिया.परिजनों ने बताया कि सुभाष विसर्जन जुलूस देखने के लिए बहुत उत्साहित था, लेकिन रास्ते में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने उसके जीवन का अंत कर दिया. इस हादसे के बाद से पूरे कोकचो गांव में मातम पसरा हुआ है.
- Home
- ट्रैक्टर पलटने से 19 वर्षीय चालक की मौत, कोकचो गांव में पसरा मातम