टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का समापन

Spread the love

जमशेदपुर: शहर के टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 18 और 19 सितंबर को दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और जेएसएसपीएस के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन करना था.इस प्रतियोगिता में जिले भर से 454 खिलाड़ियों (284 बालक और 170 बालिका) ने हिस्सा लिया. ये सभी खिलाड़ी 10 से 14 वर्ष और 16 से 22 वर्ष के आयु वर्गों में शामिल हुए.प्रतिभा खोज की इस श्रृंखला में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया.

पहले दिन फुटबॉल और तीरंदाजी की स्पर्धाएं हुईं और दूसरे दिन बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कबड्डी और कुश्ती जैसे खेलों का आयोजन किया गया.चयन प्रक्रिया काफी व्यवस्थित थी. सभी प्रतिभागियों को पहले बैटरी टेस्ट से गुजरना पड़ा, जिसके बाद उनके संबंधित खेलों में स्किल टेस्ट लिया गया. इस कड़ी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही खिलाड़ियों का चयन हुआ.

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका

इस प्रतियोगिता में चुने गए खिलाड़ियों को अब रांची में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. वहां सफल होने वाले प्रतिभागियों को झारखंड सरकार के प्रतिष्ठित आवासीय प्रशिक्षण शिविरों में नामांकन मिलेगा, जो उनके खेल करियर के लिए एक बड़ा कदम होगा.इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की, जिला ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग और तकनीकी अधिकारियों का अहम योगदान रहा. तकनीकी संचालन की जिम्मेदारी महेश तिर्की, अजय कुमार, मनीष जोंको, सुप्रभा पांडा, रत्नेश श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों ने संभाली.

More From Author

ट्रैक्टर पलटने से 19 वर्षीय चालक की मौत, कोकचो गांव में पसरा मातम

झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश दीपक रोशन ने किया चाईबासा बार भवन का निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.