
जमशेदपुर:कुड़मी समुदाय के चल रहे आंदोलन के कारण शनिवार को दक्षिण पूर्व रेलवे जोन का रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. सीनी में लाइन जाम होने से कई लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए, जबकि कुछ लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. इस व्यवधान से मुंबई और बंगाल जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बदले गए रूट और रद्द की गई ट्रेनें
कुर्ला एक्सप्रेस और गीतांजलि एक्सप्रेस, जो क्रमशः चक्रधरपुर और मनोहरपुर में 2 घंटे से खड़ी थीं, उन्हें अब टाटानगर के बजाय आद्रा-मिदनापुर होते हुए खड़कपुर के रास्ते हावड़ा भेजा गया.टाटानगर से गुवा के बीच चलने वाली दो जोड़ी मेमू ट्रेन और टाटा-खड़गपुर मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस को घाटशिला स्टेशन पर रोका गया है.आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस भी टाटानगर स्टेशन पर लाइन जाम हटने का इंतजार कर रही है.
वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन पर भी संशय
बताया जा रहा है कि इस आंदोलन के कारण हावड़ा-राउरकेला और टाटानगर-बरहमपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन पर भी संशय बना हुआ है. हालांकि, फिलहाल इन तीनों ट्रेनों को रद्द करने का कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है.यह आंदोलन रेलवे के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है, और अधिकारी स्थिति को सामान्य करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.