
चाईबासा:झारखंड उच्च न्यायालय के निरीक्षण न्यायाधीश दीपक रोशन ने शनिवार को चाईबासा के बार भवन का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि बार भवन का 4 करोड़ 96 लाख की लागत से नया निर्माण होने जा रहा है.न्यायाधीश दीपक रोशन सबसे पहले चाईबासा व्यवहार न्यायालय पहुंचे, जहां प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शाकिर और अन्य न्यायाधीशों ने उनका स्वागत किया.
अधिवक्ताओं ने किया स्वागत
निरीक्षण के दौरान, न्यायाधीश दीपक रोशन ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं से भी मुलाकात की. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के कार्यालय में बार एसोसिएशन के सदस्यों ने गुलदस्ता भेंट कर न्यायाधीश का अभिनंदन किया.इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष कैशर परवेज, सचिव फादर अगस्तीन कुल्लू, पूर्व सचिव आशीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष दुर्योधन गोप, सुभाष मिश्रा, हरीश सांडिल, और अन्य कई पदाधिकारी और अधिवक्ता मौजूद थे. सभी ने नए बार भवन के निर्माण कार्य के निरीक्षण पर प्रसन्नता व्यक्त की और उम्मीद जताई कि जल्द ही यह कार्य पूरा होगा.