
जमशेदपुर। टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी टाटा स्टील यूआईएसल (पूर्व में जुस्को) के सुरक्षा कर्मियों की गुंडागर्दी का नंगा नाच जुबिली पार्क में देखने को मिला। तीन दशक से अधिक समय से रोज़गार के साधन के रूप में झालमुढ़ी बेचकर परिवार चला रहे गरीब दुकानदारों को बेरहमी से पीटा गया। पीड़ित विक्रेताओं ने बताया कि टाटा स्टील यूआईएसएल के कर्मी अजय यादव और रंजन झा ने उन्हें बुरी तरह पीटा और भद्दी गालियां देते हुए पार्क से बाहर खदेड़ दिया। कई महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। गरीबों के पेट पर लात मारने वाली इस घटना के विरोध में पचास से अधिक लोग साकची स्थित जिला कार्यालय पहुंचे और विस्तार से घटनाक्रम की जानकारी देकर शिकायत दर्ज कराई।इसी बीच, कार्यालय में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में पहुंचे जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो को भी विक्रेताओं ने पूरी आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई। सांसद विद्युत महतो ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजीव सिन्हा, मीडिया प्रभारी प्रेम झा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुशवाहा, चिंटू सिंह और शैलेश गुप्ता को तुरंत घटनास्थल पर जाकर स्थिति की जानकारी लेने और जुस्को प्रबंधन से कड़ी कार्रवाई की मांग करने का निर्देश दिया।सांसद विद्युत महतो ने स्पष्ट रूप में कहा कि गरीबों की आजीविका छीनने और उनके साथ मारपीट करने की हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने पीड़ित झालमुढ़ी विक्रेताओं को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।वहीं भाजपा नेता नीरज सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर टाटा स्टील यूआईएसएल के वरीय अधिकारियों से मुलाकात कर दोषी कर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि पार्क में झालमुढ़ी बेचकर जीवनयापन कर रहे लोगों को भविष्य में कोई परेशानी न हो। नीरज सिंह ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई टाटा स्टील यूआईएसल की मंशा पर सवाल खड़े करती है कि आखिर गरीबों को बेरोजगार कर उनके पेट पर लात मारने का प्रयास क्यों किया जा रहा है।