पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात अपराधी मंजीत मुर्मू गिरोह गिरफ्तार

Spread the love

पाकुड़। अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बोका मोड़ पर 12 सितंबर को हुई तीन लाख रुपये की लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में कुख्यात अपराधी मंजीत मुर्मू उर्फ मानिकऔर उसके सहयोगी कोलेश हांसदा को गिरफ्तार कर लिया है.

एसआईटी ने छापा मार कर किया गिरफ्तार

घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था. लगातार छापेमारी के बाद, पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 19 हजार रुपये नकद, एक लोडेड देशी कट्टा, चार गोली, दो मोबाइल फोन और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है. साथ ही, पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र से लूटी गई सोने की बालियां भी बरामद की गई हैं.एसपी ने बताया कि 18 सितंबर को पुलिस ने सिमलजोड़ी गांव में मंजीत को पकड़ने की कोशिश की, तो उसने अपने साथी के साथ पुलिस टीम पर रॉड और पंच से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि, अगले ही दिन पुलिस ने जामकुंदर के पास घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

अपराध का लंबा रिकॉर्ड

पुलिस के अनुसार, मंजीत मुर्मू पर हत्या, लूट, अपहरण और आर्म्स एक्ट सहित 15 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं, उसका साथी कोलेश हांसदा भी चोरी और लूट के मामलों में पहले जेल जा चुका है. यह गिरोह राहगीरों, सीएसपी संचालकों और कारोबारियों को निशाना बनाकर कट्टे की नोक पर लूट की वारदातों को अंजाम देता था.गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी अमड़ापाड़ा, महेशपुर, हिरणपुर और शिकारीपाड़ा समेत कई थानों में दर्ज मामलों में वांछित थे. उनका आपराधिक नेटवर्क पाकुड़ और दुमका सहित सीमावर्ती जिलों तक फैला हुआ था. इस गिरफ्तारी को पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि इससे क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.

More From Author

टाटा स्टील यूआईएसएल के सुरक्षा कर्मियों ने की गुंडागर्दी, जुबिली पार्क में आजीविका चला रहे झालमुढ़ी बेचने वालों पर बरसाई लाठियाँ, विक्रेताओं ने सांसद विद्युत महतो से मिलकर बताई आपबीती

बिष्टुपुर में एक बार फिर चोरों का तांडव, धतकीडीह में दो दुकानों में सेंध, 18 हजार की चोरी – पुलिस गश्ती पर उठे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.