विधायक संजीव सरदार ने सोहदा में टूसू कलाकारों का बढ़ाया उत्साह, श्रेष्ठ प्रतिमाएं हुईं सम्मानित

Spread the love

पोटका: पोटका प्रखंड अंतर्गत सोहदा पंचायत के सोहदा ग्राम में मंगलवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर घाट मंजूरी क्लब सोहदा की ओर से भव्य टूसू मेला का आयोजन किया गया। मेले में पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण पारंपरिक वेश-भूषा में सजी-धजी टूसू प्रतिमाओं के साथ मेला स्थल पहुंचे, जिससे पूरा क्षेत्र लोकसंस्कृति के रंग में रंग गया।मेले में पोटका विधायक संजीव सरदार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विभिन्न पंचायतों से लाई गई टूसू प्रतिमाओं का अवलोकन किया और सर्वश्रेष्ठ टूसू प्रतिमाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में आमडीह की टूसू प्रतिमा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, जबकि द्वितीय स्थान हलुदबनी एवं तृतीय स्थान छोटा सिगदी की टूसू प्रतिमा को दिया गया। अन्य प्रतिभागी प्रतिमाओं को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

संस्कृति ही हमारी पहचान, ऐसे आयोजन से समाज को एकजुटता मिलेगी : संजीव सरदार

इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि टूसू मेला हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और लोक आस्था का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि पोटका क्षेत्र की लोकसंस्कृति को संरक्षण और प्रोत्साहन देने के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। विधायक ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों की सराहना की। मेले के दौरान पारंपरिक गीत-संगीत और लोकनृत्य ने माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया, जिससे देर शाम तक मेला स्थल में रौनक बनी रही।

आयोजन में इनकी रही अहम भूमिका

कार्यक्रम में हितेश भगत, मनोरंजन सरदार, सुभाष सरदार, सरत चंद्र सिंह, काली चरण सिंह, लोटन सिंह, कृष्ण सिंह, पाण्डु सिंह, रतन सिंह एवं दीपक सिंह सहित कई गणमान्य ग्रामीण एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

More From Author

मानगो: समता नगर में 20 दिनों से बह रहा ‘लाखों लीटर’ पानी; पाइप फटने से आवागमन ठप, गंदगी के बीच रहने को मजबूर लोग

जंबू अखाड़ा के संस्थापक स्व. कमल किशोर की द्वितीय पुण्यतिथि पर उमड़ा जनसैलाब, 169 यूनिट रक्तदान और ‘स्वर्गयान’ सेवा का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.