सरायकेला: अपराध गोष्ठी में एसपी ने अफीम की खेती और अपराधियों पर नकेल कसने का दिया आदेश, त्योहारों पर रहेगी विशेष नजर

Spread the love

सरायकेला: जिला पुलिस मुख्यालय में बुधवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश कुमार लुणायत की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की सुरक्षा स्थिति, लंबित मामलों के निष्पादन और आगामी चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। एसपी ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा मानकों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

त्योहारों और राष्ट्रीय पर्व पर ‘हाई अलर्ट’

बैठक के दौरान एसपी ने आगामी सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को लेकर सभी थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन अवसरों पर विधि व्यवस्था का संधारण पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।

अपराध नियंत्रण के लिए एसपी के कड़े निर्देश

एसपी ने अफीम की खेती से प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई करने और इस काले कारोबार में लिप्त लोगों को जेल भेजने का आदेश दिया।इमरजेंसी सेवा ‘डायल 112’ की सक्रियता बढ़ाते हुए रिस्पांस टाइम को न्यूनतम करने के निर्देश दिए गए, ताकि संकट के समय पुलिस तुरंत मौके पर पहुँच सके।CCTNS (Crime and Criminal Tracking Network & Systems) में दर्ज मामलों की एंट्री और अनुसंधान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। लंबित कांडों के उद्भेदन और केस डायरी को समय पर पूरा करने का सख्त अल्टीमेटम दिया गया।

चुनाव और कानून व्यवस्था

आगामी निकाय चुनाव की संभावित आहट को देखते हुए भी पुलिस अधीक्षक ने अभी से तैयारियां तेज करने को कहा है। हालांकि चुनाव की आधिकारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन एसपी ने निरोधात्मक कार्रवाई और संदिग्धों पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया है।

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में सरायकेला और चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल निरीक्षक और जिले के तमाम थानों के प्रभारी मौजूद रहे। एसपी ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक थाने के कार्यों की समीक्षा की और बेहतर प्रदर्शन करने वालों को प्रोत्साहित किया।

More From Author

जमशेदपुर: ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन को ‘भारत रत्न’ देने की उठी मांग, आंदोलनकारी मंच ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

नितिन नवीन बने भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष,युवाओं के लिए गर्व का क्षण: अभिमन्यु सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.