
जमशेदपुर: शहर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत गोपाल मैदान के समीप बुधवार देर शाम सरेआम चाकूबाजी की वारदात हुई। इस हिंसक झड़प में सोनारी रूपनगर के रहने वाले दो युवक, प्रेम और संदीप, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार होने में सफल रहे, जबकि घायलों को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामूली विवाद और फिर ताबड़तोड़ हमला
प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनारी निवासी प्रेम और संदीप किसी काम से गोपाल मैदान के पास खड़े थे। इसी दौरान वहां कदमा (रूपनगर) क्षेत्र के कुछ युवकों से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि कदमा के युवकों ने आव देखा न ताव और अपने पास रखे चाकू से दोनों पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने प्रेम के पेट और हाथ पर कई वार किए हैं, जिससे अत्यधिक खून बह गया है। संदीप के सीने और पीठ पर चाकू से गहरा प्रहार किया गया है।स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
शाम के वक्त जब गोपाल मैदान के आसपास काफी चहल-पहल रहती है, उस समय हुई इस घटना से राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही बिष्टुपुर पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का मुआयना किया।पुलिस के अनुसार, मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है क्योंकि दोनों पक्ष एक-दूसरे को पहले से जानते थे। आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कदमा और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है।
सुरक्षा पर सवाल
शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले बिष्टुपुर इलाके में इस तरह की घटना ने आम नागरिकों के मन में डर पैदा कर दिया है। लोगों का कहना है कि शाम के वक्त पुलिस गश्त कम होने के कारण अपराधी ऐसी वारदातों को अंजाम देने में नहीं हिचकिचा रहे हैं।
