
सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिले में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन और पुलिस महकमा पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने आदित्यपुर क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गम्हरिया, आदित्यपुर और आरआईटी थानेदार भी मौजूद रहे।
पूजा पंडालों की तैयारी का लिया जायजा
निरीक्षण के दौरान एसपी लुणायत ने विभिन्न पूजा कमेटियों की तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कमेटियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी तैयारियां राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप की जाएं। पंडालों में आने-जाने के लिए प्रवेश और निकास द्वार, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, वाहनों की पार्किंग व्यवस्था और मेले में लगने वाले दुकानों की सुरक्षा पर विशेष जोर देने को कहा गया।
थाना प्रभारियों को मिले कड़े निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में रहेगी और तुरंत कार्रवाई करेगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता
एसपी लुणायत ने स्पष्ट कहा कि पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। अगर श्रद्धालुओं को परेशानी होती है तो इसकी जिम्मेदारी संबंधित थाना प्रभारी और पूजा कमेटियों की होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा में किसी तरह की ढिलाई नहीं
एसपी ने साफ किया कि दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे आयोजन के दौरान पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती, रूट डायवर्जन, ट्रैफिक व्यवस्था और पंडालों में निगरानी की विशेष व्यवस्था की जाएगी।