
जमशेदपुर। टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) इंप्लाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। इस साल कर्मचारियों को कुल 13 फीसदी बोनस देने का समझौता हुआ है। सोसाइटी के 192 सदस्यों को इस बार 11 फीसदी डिविडेंड भी दिया गया है।
4.18 लाख रुपये का हुआ मुनाफा
सोसाइटी को इस वर्ष कुल 4,18,836 रुपये का लाभ हुआ। इसी लाभ के आधार पर कर्मचारियों के लिए बोनस का निर्णय लिया गया है।
न्यूनतम 9,240 और अधिकतम 50,342 रुपये
समझौते के अनुसार कर्मचारियों को इस साल अधिकतम 50,342 रुपये और न्यूनतम 9,240 रुपये बोनस के रूप में मिलेगा।
समझौते पर मैनेजमेंट और यूनियन के हस्ताक्षर
इस समझौते पर मैनेजमेंट की ओर से टाटा स्टील मेडिकल सर्विसेज की जीएम डॉ. विनिता सिंह और यूनियन की ओर से अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, महामंत्री सतीश सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए।