भारत सरकार रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित समारोह में टाटानगर रेलवे सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार को उनकी विशेष सेवाओं और समर्पित कार्यों के लिए राष्ट्रीय पदक एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया, जिसे रेलवे बोर्ड के कार्यपालक निदेशक अजीत कुमार झा ने प्रदान किया।
कार्यक्रम में रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे। दक्षिण पूर्व रेलवे से राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने वाले संतोष कुमार अकेले सदस्य हैं। उनका चयन नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की दक्षता को बढ़ाने, नियमित मॉक ड्रिल आयोजित करने, टीम भावना को प्रोत्साहित करने और उल्लेखनीय सेवाओं के आधार पर किया गया।
संतोष कुमार के नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने न केवल तकनीकी दक्षता हासिल की बल्कि एकता और सामूहिक प्रयास का महत्व भी सीखा। उन्होंने चक्रधरपुर मंडल सहित दक्षिण पूर्व रेलवे के अन्य डिवीजनों को भी प्रेरित किया है। मॉक ड्रिल और सार्वजनिक प्रदर्शन के माध्यम से टीम में सहयोग और कुशलता को बढ़ाया, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।
सिर्फ रेलवे ही नहीं, बल्कि झारखंड सरकार के विभिन्न अभियानों में भी संतोष कुमार ने सक्रिय सहयोग दिया। उन्होंने लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में योगदान दिया। साथ ही ग्रामीण और शहरी सामुदायिक केंद्रों में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण देकर स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को भी सशक्त बनाया।
संतोष कुमार को इससे पूर्व भी कई उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जा चुका है। इनमें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (2024), पीसीएसओ अवार्ड (2022), सीनियर एसडीजीएम अवार्ड (2018), तथा तीन बार मंडल रेल प्रबंधक पुरस्कार (2002, 2005, 2007) शामिल हैं। इसके अलावा, उन्हें सिनियर डीईई अवार्ड (2010, 2017) से भी नवाजा जा चुका है।
उनके उल्लेखनीय कार्यों में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हवाई हमले की स्थिति में नागरिकों को आपदा जागरूकता प्रशिक्षण देना और विभिन्न जगहों पर लगभग 18,000 लोगों को आपदा बचाव कार्य का प्रशिक्षण शामिल है। साथ ही उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे इलेक्ट्रिक लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर, टाटानगर में लगभग 10,000 लोको पायलटों को आपातकालीन सेवाओं, फायर आपदा प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण भी दिया।
गार्डन रीच स्थित दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय, उपमहाप्रबंधक (सामान्य) एवं नागरिक सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता, वरिष्ठ अधिकारीगण और जोनल सलाहकार समिति सदस्य अरुण जोशी ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके कार्यों की सराहना की।
संतोष कुमार का यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि दक्षिण पूर्व रेलवे और समूचे नागरिक सुरक्षा संगठन के लिए गर्व का विषय है। उनकी यह सफलता अन्य कर्मचारियों और स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी