राजनगर प्रखंड के कोलाबाड़िया गांव में जल जीवन मिशन फेल, पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण

Spread the love

सरायकेला-खरसावां। राजनगर प्रखंड के बाना पंचायत स्थित कोलाबाड़िया ऊपर टोला में जल जीवन मिशन योजना की पोल खुल गई है। गांव में पेयजल संकट इतना गहरा गया है कि महिलाएं हाथों में बाल्टी लेकर गुरुवार को सड़क पर उतर आईं और पीएचईडी विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

टंकी बनी शो-पीस, घर-घर कनेक्शन नहीं

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि योजना के नाम पर केवल टंकी बनाकर काम पूरा दिखा दिया गया, लेकिन घर-घर कनेक्शन आज तक नहीं मिला। गांव के नलकूप बंद पड़े हैं और सोलर मिनार भी खराब पड़े हैं।

नदी के पानी पर ग्रामीण निर्भर

पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों को अब नदी का सहारा लेना पड़ रहा है। महिलाओं ने बताया कि घटिया काम के कारण पाइप फट गए हैं और टंकी में पानी उठ ही नहीं रहा है।

ठेकेदार और विभाग पर मिलीभगत का आरोप

ग्रामीणों ने गायत्री कंस्ट्रक्शन और विभागीय अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया। कहा कि भुगतान लेने के बाद भी काम सही से नहीं हुआ और इसकी जांच अब तक नहीं कराई गई।

उच्चस्तरीय जांच की मांग

ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए ताकि घोटाले का पर्दाफाश हो सके और गांव में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो।

More From Author

टाटा मेन हॉस्पिटल इंप्लाइज को-ऑपरेटिव सोसाइटी के कर्मचारियों को 13% बोनस

कपाली में बालश्रम पर टास्क फोर्स की कार्रवाई, चार बच्चे रेस्क्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.