
जमशेदपुर। दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर शहर में यातायात पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हेलमेट और वाहन चेकिंग अभियान को लेकर राजनीति गरमा गई है। मंगलवार को विधायक सरयू राय के निर्देश पर जनता दल यूनाइटेड ने मोर्चा खोल दिया। जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपायुक्त कार्यालय के बाहर जुटे और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
जेडीयू ने लगाया भेदभाव का आरोप
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि अन्य त्यौहारों पर पुलिस चेकिंग रोक देती है, लेकिन हिंदुओं के सबसे बड़े पर्व दुर्गा पूजा के दौरान ही वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया जाता है। इससे श्रद्धालुओं और आम जनता को अनावश्यक परेशानी हो रही है।जेडीयू नेताओं ने कहा कि इस प्रकार का रवैया त्यौहार की आस्था और उल्लास में खलल डालने वाला है।
जाम हटाओ, चेकिंग नहीं
जेडीयू नेताओं ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान शहर की सड़कों पर स्वाभाविक रूप से भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस और ट्रैफिक अधिकारियों को चेकिंग करने के बजाय जाम की समस्या दूर करने में लगाया जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लोग पूजा पंडालों में दर्शन के लिए जाते हैं, और बार-बार की चेकिंग से उन्हें भारी असुविधा होती है।
प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
जिला अध्यक्ष ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए साफ चेतावनी दी कि यदि हेलमेट चेकिंग अभियान तुरंत बंद नहीं किया गया, तो जेडीयू शहर में एक बड़ा और उग्र आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि जनता के धैर्य की परीक्षा न ली जाए और प्रशासन को संवेदनशील होकर निर्णय लेना चाहिए।