
गोविंदपुर। क्षेत्र के माँ मंगला स्वयं सहायता समूह महिला समिति के खिलाफ आज उपभोक्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा। उपभोक्ताओं का कहना है कि समिति की ओर से कई दिनों से सरकारी राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
समिति कार्यालय के बाहर हुआ जोरदार विरोध
बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में उपभोक्ता समिति कार्यालय के बाहर एकत्रित हुए और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान महिलाओं, पुरुषों और बुजुर्गों की बड़ी भीड़ मौजूद रही। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि समिति की ओर से उपभोक्ताओं को बार-बार टालमटोल कर परेशान किया जा रहा है।
महीनों से नहीं मिला अनाज
प्रदर्शनकारी उपभोक्ताओं ने बताया कि उन्हें महीनों से अनाज का हिस्सा नहीं मिला है, जबकि सरकार की ओर से नियमित रूप से राशन की आपूर्ति की जाती है। लोगों ने आरोप लगाया कि समिति की कार्यप्रणाली पारदर्शी नहीं है और उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।
प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग
गुस्साए उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर सभी उपभोक्ताओं को उनका हक दिलाया जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि समिति उपभोक्ताओं को समय पर राशन उपलब्ध कराने में असफल रहती है तो समिति को निलंबित कर किसी अन्य माध्यम से राशन वितरण की व्यवस्था की जाए।प्रदर्शन के बाद उपभोक्ता आशा लगाए बैठे हैं कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर जल्द समाधान करेगा। वहीं, समिति की ओर से अब तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।