सिंहभूम चैम्बर में आयोजित सेमिनार में जीएसटी 2.0 पर चर्चा

Spread the love

जमशेदपुर।सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने मंगलवार को चैम्बर भवन में जीएसटी 2.0 पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोलकाता से आए अनुभवी विशेषज्ञ सीए अभिषेक टिबरेवाल ने मुख्य वक्ता के रूप में जीएसटी 2.0 की विशेषताओं, बदलावों और उसके लाभों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में टाटा स्टील के चीफ ऑफ इंडायरेक्ट टैक्स विकास मित्तल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस आयोजन की जानकारी सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया ने दी।

सेमिनार का विधिवत हुआ शुभारंभ

सेमिनार का शुभारंभ चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने स्वागत भाषण के साथ किया। उन्होंने मुख्य वक्ता का अभिनंदन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किए गए जीएसटी संशोधन आम जनता के जीवन को सरल बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके दूरगामी परिणाम होंगे और यह विकसित भारत के सपने को साकार करने में मददगार सिद्ध होगा।मंच संचालन सचिव अधिवक्ता अंशुल रिंगसिया ने किया, जबकि उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने मुख्य वक्ता का विस्तृत परिचय दिया।

सीए अभिषेक टिबरेवाल ने किया संबोधित

मुख्य वक्ता सीए अभिषेक टिबरेवाल ने कहा कि वर्ष 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद अब तक का यह सबसे बड़ा बदलाव है। उन्होंने बताया –आम आदमी के जीवन से जुड़ी वस्तुओं पर जीएसटी की दरों में कमी की गई है, जिससे निम्न एवं मध्यम आय वर्ग को सीधा लाभ होगा।कंपनसेशन सेस को हटा दिया गया है, जिससे व्यापार जगत को राहत मिलेगी।अब पूरे जीएसटी का इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) मिलेगा, जिससे कारोबारियों को सहूलियत होगी।उद्योग जगत ने दी रायविशिष्ट अतिथि विकास मित्तल, चीफ ऑफ इंडायरेक्ट टैक्स, टाटा स्टील ने कहा कि चैम्बर व्यवसायियों और उद्यमियों के हित में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है। समय-समय पर सरकारी नीतियों व नियमों में बदलाव की जानकारी देकर चैम्बर व्यापारियों को अपडेट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।चैम्बर प्रतिनिधियों ने रखे विचार उपाध्यक्ष (वित्त एवं कराधान) अधिवक्ता राजीव अग्रवाल ने कहा कि दरों में बदलाव से वाहन सस्ते हो गए हैं। इससे बिक्री में वृद्धि होगी और उत्पादन में तेजी आएगी, जो ऑटोमोबाइल क्षेत्र में नए अवसर खोलेगा।मानद महासचिव एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष (सत्र 2025-27) मानव केडिया ने कहा कि दरों में की गई कटौती का सीधा लाभ उपभोक्ता तक पहुंचे, इसके लिए सरकार सतर्क है और मॉनिटरिंग कमेटी भी बनाई गई है।सचिव (वित्त एवं कराधान) अंशुल रिंगसिया ने बताया कि यदि विक्रेता उपभोक्ता को लाभ नहीं दे रहा है, तो शिकायत दर्ज करने के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर 1915 और व्हाट्सएप नंबर 8800001915 जारी किया है।

प्रश्नोत्तर सत्र का हुआ आयोजन

सेमिनार के दौरान उपस्थित सदस्यों ने जीएसटी 2.0 से जुड़े विभिन्न सवाल रखे, जिनका समाधान मुख्य वक्ता ने विस्तार से दिया।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन मानद महासचिव मानव केडिया ने किया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर केडिया, उपाध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित मानद महासचिव पुनीत कांवटिया, उपाध्यक्ष अनिल मोदी, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सचिव भरत मकानी, बिनोद शर्मा, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष हर्ष बाकरेवाल, सीए पीयूष गोयल, सीए प्रतीक अग्रवाल, आकाश मोदी, उमेश खीरवाल, सीए जेपी हीरवाल, स्मिता पारीख, धानू कुमार, नंदकिशोर अग्रवाल, सीए जगदीश खंडेलवाल, सीए किशन चौधरी, सीए अमित अग्रवाल, अधिवक्ता खजांचीलाल मित्तल, अधिवक्ता राजेश अग्रवाल, अधिवक्ता पारस अग्रवाल, अधिवक्ता बासुदेव चटर्जी, अधिवक्ता सतीश सिंह, चन्द्रकांत जटाकिया, सीए अमित कुमार अग्रवाल, अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार, हर्ष भाटिया सहित बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्तागण एवं व्यवसायी-उद्यमी उपस्थित थे।

More From Author

जमशेदपुर: दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर भाजपा संगोष्ठी, बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर बोला हमला, घाटशिला उपचुनाव पर दिए बड़ा बयान

मानगो फ्लाईओवर निर्माण में लापरवाही: नगर निगम कर्मचारी हादसे का शिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.