
जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना अंतर्गत खाऊ गली में शुक्रवार को प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाते हुए करीब दो दर्जन फुटपाथी दुकानों को हटा दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से फुटपाथी दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई।
प्रशासनिक टीम की कार्रवाई
इस अभियान में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (JNAC) और जुस्को की टीम शामिल थी। कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे JNAC के सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़क पर लगातार भीड़भाड़ बनी रहती थी। दुर्गा पूजा को देखते हुए संभावित जाम और सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है।खाऊ गली क्षेत्र में पहले भी कई आपराधिक घटनाएं घट चुकी हैं। इसी वजह से प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए यह अभियान चलाया।
दुकानदारों में नाराजगी
हालांकि, प्रशासनिक कार्रवाई से उन फुटपाथी दुकानदारों को बड़ा झटका लगा है, जो दुर्गा पूजा के दौरान अच्छी कमाई की उम्मीद लगाए बैठे थे।