
जमशेदपुर। मानगो थाना पुलिस ने अभियान के तहत पेशेवर बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।गिरफ्त में आए अपराधियों में जुम्मन,सैयद मोसिन उर्फ विक्की,कादिर खान,आयान उर्फ छोटीशामिल हैं। सभी पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं और ये लंबे समय से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने जानकारी दी कि कार्रवाई मानगो थाना कांड संख्या 240/2025 दिनांक 25.09.2025 के तहत की गई। टीम ने छापेमारी के दौरान चोरी की सात मोटरसाइकिलें बरामद कीं।
कई थाना क्षेत्रों में सक्रिय था ये गिरोह
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि यह गिरोह एक संगठित तरीके से काम करता था और जमशेदपुर के कई थाना क्षेत्रों — मानगो, आजादनगर, कदमा, एमजीएम, साकची और विष्णुपुर — में बाइक चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। इनके खिलाफ पहले से कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।पुलिस का मानना है कि इनकी गिरफ्तारी से शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर अब अंकुश लगेगा।