
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपने कौशल और प्रतिभा का लोहा मनवाया है। राज्य स्तरीय स्कूली वॉलीबॉल प्रतियोगिता (अंडर-17) में जिले की बेटियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्टेट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में पूर्वी सिंहभूम की टीम ने लातेहार की टीम को सीधे सेटों में 2-0 से पराजित कर यह गौरव हासिल किया।टीम की कप्तान तृप्ति मिंज के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल, रणनीति और आक्रामक खेल दिखाते हुए पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाए रखा। निर्णायक मुकाबले में बेटियों ने विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया और लगातार दोनों सेट जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।
अंडर-19 वर्ग में ब्वॉयज टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
वहीं, अंडर-19 वर्ग में जिले की ब्वॉयज टीम ने भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई। टीम ने कांस्य पदक जीतते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। प्लेसमेंट मैच में पूर्वी सिंहभूम के खिलाड़ियों ने कोडरमा की टीम को सीधे सेटों में 2-0 से मात दी। इस वर्ग में टीम का नेतृत्व सत्यम बाग ने किया। खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि पर ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया।
उपायुक्त ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएँ
जिले के खिलाड़ियों की इस शानदार सफलता पर उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने दोनों टीमों को हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दी। उन्होंने कहा कि,“पूर्वी सिंहभूम के बच्चे खेल के क्षेत्र में लगातार अपनी प्रतिभा से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं। यह पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।”उपायुक्त ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव सहयोग करता रहेगा।