दुर्गा पूजा से पहले घाटशिला में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 5 भट्टी नष्ट, 2500 किलो जावा महुआ विनष्ट

Spread the love

जमशेदपुर/घाटशिला। आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग ने अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार, निरीक्षक उत्पाद रामदास भगत के नेतृत्व में घाटशिला उत्पाद अंचल अंतर्गत कई जगहों पर तलाशी एवं छापेमारी अभियान चलाया गया।

हीरागंज में बड़ी कार्रवाई

छापामारी के दौरान घाटशिला थाना क्षेत्र के हीरागंज इलाके में अवैध रूप से संचालित 5 चुलाई शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। मौके से करीब 2500 किलोग्राम अवैध जावा महुआ विनष्ट किया गया, साथ ही 50 लीटर तैयार चुलाई शराब जब्त की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियाँ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएँगी।

आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

छापामारी के दौरान भट्टी संचालन में शामिल पाए गए आरोपियों –दिनेश भुइयां,अरविंद कर्मकार,अशोक नायक,परमेश्वर भुइयां,बलराम भुइयां के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

प्रशासन ने दिया सख्त संदेश

अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व के दौरान अवैध शराब का कारोबार न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक शांति और जनस्वास्थ्य के लिए भी खतरा है। इसलिए जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

छापामारी दल शामिल सदस्य

इस कार्रवाई में मो. गुफरान (अवर निरीक्षक उत्पाद), जिला पुलिस बल के प्रतिनियुक्त जवान एवं गृह रक्षक शामिल रहे। टीम ने सामूहिक प्रयास से छापेमारी कर अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।

More From Author

अधूरी योजनाओं पर उपायुक्त की सख्ती, समय पर पूर्ण नहीं होने पर होगी कार्रवाई:संवेदकों की लापरवाही पर होगी ब्लैकलिस्टिंग, 28 फरवरी 2026 तक सभी योजनाएँ पूर्ण करने का दिया निर्देश

स्वच्छ शहर जोड़ी पहल: जमशेदपुर और गिरिडीह नगर निगम के बीच एमओयू, 100 दिन तक होगा अनुभव साझा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.