
जमशेदपुर/घाटशिला। आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन और उत्पाद विभाग ने अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में शनिवार को घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देशानुसार, निरीक्षक उत्पाद रामदास भगत के नेतृत्व में घाटशिला उत्पाद अंचल अंतर्गत कई जगहों पर तलाशी एवं छापेमारी अभियान चलाया गया।
हीरागंज में बड़ी कार्रवाई
छापामारी के दौरान घाटशिला थाना क्षेत्र के हीरागंज इलाके में अवैध रूप से संचालित 5 चुलाई शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। मौके से करीब 2500 किलोग्राम अवैध जावा महुआ विनष्ट किया गया, साथ ही 50 लीटर तैयार चुलाई शराब जब्त की गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियाँ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएँगी।
आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
छापामारी के दौरान भट्टी संचालन में शामिल पाए गए आरोपियों –दिनेश भुइयां,अरविंद कर्मकार,अशोक नायक,परमेश्वर भुइयां,बलराम भुइयां के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रशासन ने दिया सख्त संदेश
अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व के दौरान अवैध शराब का कारोबार न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक शांति और जनस्वास्थ्य के लिए भी खतरा है। इसलिए जिले में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
छापामारी दल शामिल सदस्य
इस कार्रवाई में मो. गुफरान (अवर निरीक्षक उत्पाद), जिला पुलिस बल के प्रतिनियुक्त जवान एवं गृह रक्षक शामिल रहे। टीम ने सामूहिक प्रयास से छापेमारी कर अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।