स्वच्छ शहर जोड़ी पहल: जमशेदपुर और गिरिडीह नगर निगम के बीच एमओयू, 100 दिन तक होगा अनुभव साझा

Spread the love

जमशेदपुर:भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण पहल में, जमशेदपुर और गिरिडीह नगर निगमों के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते का उद्देश्य स्वच्छता के क्षेत्र में दोनों शहरों के बीच ज्ञान और अनुभव का आदान-प्रदान करना है।

स्वच्छ शहर जोड़ी: एक राष्ट्रव्यापी पहल

यह एमओयू ‘स्वच्छ शहर जोड़ी’ कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसे पूरे देश में एक साथ शुरू किया गया है। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के मंत्रियों की देखरेख में आयोजित किया गया है। इसका लक्ष्य स्वच्छ शहरों को अन्य शहरों के साथ जोड़ना है ताकि वे स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहरों से सीख सकें।

जमशेदपुर: स्वच्छता में अग्रणी

इस अवसर पर, जमशेदपुर नगर आयुक्त श्री कृष्णा कुमार ने बताया कि इस साल स्वच्छता सर्वेक्षण में झारखंड में जमशेदपुर पहले स्थान पर रहा है। इसी उपलब्धि के कारण, केंद्र सरकार ने जमशेदपुर को ‘स्वच्छ शहर जोड़ी’ पहल के तहत गिरिडीह नगर निगम का मार्गदर्शन करने के लिए चुना है।

100 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम

एमओयू के तहत, गिरिडीह नगर निगम के आयुक्त और अधिकारी 100 दिनों तक जमशेदपुर में रहेंगे। इस अवधि के दौरान, वे जमशेदपुर की स्वच्छता व्यवस्था के हर पहलू का बारीकी से अध्ययन करेंगे। इसमें कचरा प्रबंधन, सीवरेज, सार्वजनिक शौचालयों के रखरखाव और स्वच्छता जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हैं।

गिरिडीह का लक्ष्य: स्वच्छता में नंबर वन होने का प्रयास

गिरिडीह नगर आयुक्त ने इस पहल पर खुशी व्यक्त की और कहा कि इससे उन्हें स्वच्छता के प्रति बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि 100 दिनों के इस गहन प्रशिक्षण और अध्ययन के बाद, गिरिडीह भी स्वच्छता में शीर्ष स्थान पर आने का प्रयास करेगा। उन्होंने जोर देकर कहा, “जब शहर और घर स्वच्छ रहेंगे, तभी एक स्वस्थ शहर का निर्माण संभव है।” यह साझेदारी न केवल स्वच्छता मानकों को बेहतर बनाएगी बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में भी सुधार करेगी।

More From Author

दुर्गा पूजा से पहले घाटशिला में अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, 5 भट्टी नष्ट, 2500 किलो जावा महुआ विनष्ट

एग्रिको पूजा कमेटी के भव्य पंडाल का हुआ उद्घाटन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और सांसद विद्युत वरन महतो रहे उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.