
सरायकेला-खरसावां। जिले में लगातार बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जिले में सक्रिय दो अलग-अलग वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 4 नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 17 चोरी की मोटरसाइकिल और एक पिकअप वाहन बरामद किया, जिसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है।
आदित्यपुर में गिरोह के 8 सदस्य पकड़े गए
पहली कार्रवाई आदित्यपुर थाना क्षेत्र में की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो युवकों को काले रंग की बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की बात स्वीकार की और गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम बताए। उनकी निशानदेही पर कुल 8 बाइक और एक पिकअप वाहन बरामद किया गया और गिरोह के 6 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
कुचाई थाना क्षेत्र में दूसरी बड़ी सफलता
दूसरी कार्रवाई कुचाई थाना क्षेत्र में हुई। गुप्त सूचना पर गोपीडीह चौक के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने चोरी की दो बाइक के साथ 6 लोगों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने 7 और मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने 2 को गिरफ्तार और 4 नाबालिगों को निरुद्ध किया। टोकलो थाना क्षेत्र से कुल 7 बाइक बरामद की गई।
जिले में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम की उम्मीद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। इस कार्रवाई से जिले में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी और लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत होगा।