जमशेदपुर: XLRI में 21 सितंबर को “स्पर्श” कार्यक्रम, दिव्यांग बच्चे दिखाएंगे अपनी प्रतिभा

Spread the love

जमशेदपुर। निशान सेवा ट्रस्ट, जायसवाल समाज, हिंदू पीठ, जायंट्स ग्रुप और IFRM 3250 के संयुक्त तत्वावधान में 21 सितंबर 2025 को XLRI प्रांगण में शाम 5 बजे से एक अनूठे सामाजिक कार्यक्रम स्पर्श का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए समर्पित है, जिसमें वे नृत्य, गायन और अभिनय की कला का प्रदर्शन करेंगे।

झारखंड में अपनी तरह का पहला प्रयास
यह पहल झारखंड में अपनी तरह का पहला प्रयास है, जिसका उद्देश्य विशेष बच्चों की प्रतिभा को समाज के सामने लाना और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है। आयोजकों ने बताया कि जमशेदपुर के सभी विशेष स्कूलों के बच्चों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। भागीदारी पूरी तरह निःशुल्क होगी। बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए उनके शिक्षक और अभिभावक लगातार मेहनत कर रहे हैं ताकि वे मंच पर अपनी सर्वोत्तम प्रस्तुति दे सकें।

सेलिब्रिटी अतिथि होंगे मुख्य आकर्षण

कार्यक्रम में सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में दिल्ली के मशहूर गायक दिवाकर शर्मा और कॉमेडियन जय छनियारा अपनी प्रस्तुति देंगे। दिवाकर शर्मा, जिन्होंने अपनी दृष्टि खोने के बावजूद गायन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, टीवी रियलिटी शो सा रे गा मा और राइजिंग स्टार में प्रथम रनर-अप रहे। उनकी प्रतिभा की प्रशंसा लता मंगेशकर और आशा भोसले जैसी दिग्गज हस्तियों ने की है। साथ ही, वे पढ़ाई में भी सीबीएसई टॉपर रहे हैं।वहीं, जय छनियारा ने 12 साल की उम्र में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में अपनी अनूठी प्रतिभा से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने कॉमेडी का बादशाह और लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी अभिनय किया है। इन कलाकारों को आमंत्रित करने का उद्देश्य बच्चों और उनके माता-पिता को प्रेरित करना है, ताकि वे जीवन में आगे बढ़ने का साहस जुटा सकें।

बच्चों को मिलेगा सम्मान

कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। आयोजकों ने जमशेदपुर के सभी समाज, संस्थानों और नागरिकों से इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। प्रवेश केवल पास के माध्यम से होगा, जो पूरी तरह निःशुल्क रहेगा।

More From Author

सरायकेला में वाहन चोरों के दो गिरोहों का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

चक्रधरपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने जवाहर लाल नेहरू कॉलेज का किया निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.