बिष्टुपुर लूटकांड का खुलासा: CCTV से लेकर अमृतसर तक छापेमारी ,चार अपराधी धराए

Spread the love

जमशेदपुर। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में 4 सितंबर को गुरुद्वारा रोड के पास दिनदहाड़े हुई लूट और फायरिंग की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने ₹10,69,700 नकद, घटना में प्रयुक्त इनोवा कार, एक देशी पिस्टल और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

एसएसपी ने किया मामले का खुलासा

एसएसपी पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वादी साकेत कुमार आगीवाल की शिकायत पर बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी के मार्गदर्शन में सीसीआर डीएसपी के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया।

पेशेवर तरीके से जांच – 50 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले

एसआईटी टीम ने पेशेवर अंदाज में जांच करते हुए 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और घटना में प्रयुक्त इनोवा कार की पहचान की। इसके आधार पर पुलिस ने अपराधियों के ठिकानों का पता लगाया।

अमृतसर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

पुलिस टीम ने अमृतसर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान राकेश कुमार मंडल उर्फ पकोड़ी को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल भी बरामद की गई।

चारों अपराधी गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता कमलेश दुबे

पुलिस ने आगे की कार्रवाई में कमलेश नारायण दुबे उर्फ शंकर, सुधीर नारायण बेहरा और गणेश कुम्भकार उर्फ फुचा को भी गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार कमलेश दुबे इस घटना का मास्टरमाइंड है, जबकि बाकी आरोपी उसकी मदद कर रहे थे।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

लूट की कुल राशि में से अब तक ₹10,69,700 बरामद की जा चुकी है। पुलिस ने बताया कि शेष रकम और अन्य संभावित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।एसएसपी ने बताया कि राकेश उर्फ पकोड़ी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह पेशेवर अपराधियों का है और इसकी गतिविधियों की पूरी जांच की जा रही है।

More From Author

जमशेदपुर में अनुसूचित जनजाति समन्वय समिति का प्रदर्शन, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की मांग

सरायकेला में वाहन चोरों के दो गिरोहों का भंडाफोड़, 10 गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.