कैलाश नगर, बर्मामाइंस में 17वां दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से संपन्न

Spread the love

जमशेदपुर: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा समिति, कैलाश नगर, बर्मामाइंस द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा महोत्सव बड़ी धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया। ज्ञात हो कि यह इस पूजा समिति का 17वां वर्ष था, जिसकी स्थापना 2008 में हुई थी। तब से यहां पूजा बड़े ही उत्साहपूर्वक ढंग से आयोजित की जाती रही है।

प्रमुख नेताओं ने किया पंडाल का दौरा

इस वर्ष पूजा पंडाल का विद्वत उद्घाटन महाषष्ठी के शुभ दिन झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी के द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में उनकी उपस्थिति से माहौल और भी गरिमामय हो गया। इसके अलावा, महाअष्टमी के दिन जमशेदपुर पूर्वी की लोकप्रिय विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू जी ने भी पंडाल में आगमन कर माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया। कमेटी के मुख्य संरक्षक श्री जयप्रकाश सिंह जी भी महाअष्टमी के दिन विशेष रूप से उपस्थित रहे। इन विशिष्ट अतिथियों के आगमन से पूजा समिति के सदस्यों का उत्साह बढ़ा।

भक्ति और सद्भाव का माहौल से सराबोर रहा पंडाल

पूजा महोत्सव के दौरान भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। सप्तमी, अष्टमी और नवमी — तीनों ही दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों में भक्ति प्रतियोगिताएं, भक्ति गीत संगीत, और भक्ति गानों पर बच्चों द्वारा आयोजित नृत्य प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रहे, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।समिति द्वारा सप्तमी, अष्टमी और नवमी को निशुल्क भोग का वितरण किया गया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रेमपूर्वक बैठाकर भोग खिलाया गया, जिससे धार्मिक और सामाजिक सद्भाव का माहौल बना रहा। इन तीन दिनों में शहर के कई अन्य गणमान्य नागरिक भी अतिथि के रूप में महोत्सव में शामिल हुए।

आयोजन में सक्रिय रहे कमेटी के सदस्य

इस भव्य और सफल आयोजन में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा एवं काली पूजा समिति के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता सक्रिय रहे। महोत्सव में मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष लालेश सिंह, महासचिव संजय सिंह, भूषण सिंह, कोषाध्यक्ष भोला छेत्री, मनजीत सिंह, जितेंद्र शर्मा, वीरेंद्र नम्रता, धर्मेंद्र सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, वीरेंद्र शर्मा, राघव शरण सिंह आदि मुख्य कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके अथक प्रयासों से ही यह 17वां दुर्गा पूजा महोत्सव सफलता पूर्वक संपन्न हो सका।

More From Author

आरआईटी थाना पुलिस ने भटकी हुई नाबालिग को परिजनों से मिलाया

महानवमी पर भालूबासा शीतला मंदिर में 251 कन्याओं का पूजन, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने परिवार संग की आराधना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.