
आदित्यपुर ।आरआईटी थाना पुलिस ने एक बार फिर मानवीय संवेदना और तत्परता का बेहतरीन परिचय देते हुए, थाना क्षेत्र में भटकी हुई एक नाबालिग लड़की को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस की इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की परिजनों ने सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है।
पुलिस ने तुरंत लिया लड़की को संरक्षण में
मिली जानकारी के अनुसार, एक नाबालिग लड़की आरआईटी थाना क्षेत्र में अकेली भटकती हुई पाई गई थी। इस पर आरआईटी थाना पुलिस ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए लड़की को सुरक्षित अपने संरक्षण में ले लिया।थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने लड़की से बातचीत कर उसके परिजनों और पते की जानकारी जुटाई। पूछताछ में लड़की ने अपना नाम अंबिका साहनी, पिता का नाम उमेश साहनी और पता बाबा आश्रम, थाना – आरआईटी बताया।
थाना प्रभारी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई
मामले की गंभीरता को समझते हुए, थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने तुरंत लड़की द्वारा बताए गए पते और नाम के आधार पर परिजनों से संपर्क स्थापित किया।आवश्यक सत्यापन और कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, पुलिस ने लड़की को सुरक्षित रूप से उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। अपनी बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।परिजनों ने पुलिस की इस मानवीय पहल और त्वरित कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक बच्ची को भटकने से बचाया और उसे सुरक्षित घर पहुंचाया, जिसके लिए वे आरआईटी थाना पुलिस और पूरी टीम के प्रति हृदय से आभारी हैं।