
जमशेदपुर। शारदीय नवरात्र की महानवमी पर शुक्रवार को शहरभर में मां दुर्गा के नवें स्वरूप की पूजा पूरे श्रद्धा और धूमधाम से की जा रही है। इस अवसर पर परंपरागत रूप से कन्या पूजन का आयोजन भी किया गया।
रघुवर दास ने किया कन्या पूजन
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भालूबासा स्थित शीतला मंदिर में विधिवत कन्या पूजन किया। इस अवसर पर उनकी पत्नी रुक्मणि देवी, बहू सह विधायक पूर्णिमा दास साहू, पुत्र ललित दास सहित पूरा परिवार उपस्थित रहा।कार्यक्रम के दौरान कुल 251 कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें प्रसाद खिलाया गया।
मां दुर्गा आदि शक्ति हैं: रघुवर दास
कन्या पूजन के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि मां दुर्गा आदि शक्ति का स्वरूप हैं और उनकी पूजा शक्ति एवं साधना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की कृपा से समाज में सुख, शांति और समृद्धि आती है।
रघुवर दास ने मां दुर्गा से पूरे झारखंड की जनता की खुशहाली की कामना की।
मातृ शक्ति की आराधना जरूरी: विधायक पूर्णिमा दास
वहीं, विधायक पूर्णिमा दास साहू ने कहा कि मां दुर्गा की आराधना सभी को करनी चाहिए। उन्होंने कहा—“मां दुर्गा हमें शक्ति प्रदान करती हैं। मातृ शक्ति की पूजा केवल एक दिन ही नहीं, बल्कि हर रोज होनी चाहिए। तभी हम मां की सच्ची पूजा का फल प्राप्त कर पाएंगे।”
मंदिर परिसर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
भालूबासा शीतला मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महानवमी के पावन अवसर पर जगह-जगह भक्त मंडलों और महिला समूहों ने विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया।