
जमशेदपुर:गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा में विगत दिनों तांत्रिक विद्या के चक्कर में दोस्त अजय उर्फ झंटू (22) की गला रेतकर हत्या किए जाने के सनसनीखेज मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया। मृतक अजय की हत्या करने वाले तांत्रिक और उसके एक सहयोगी को भले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन आज अजय के परिवार और स्थानीय बस्ती के लोगों ने गोलमुरी थाने पर जमकर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगें
प्रदर्शनकारी मृतक अजय की मां के साथ थाने पहुंचे थे और उन्होंने पुलिस प्रशासन से तीन प्रमुख मांगें रखीं:1. मुआवजा:मृतक अजय खेरवा के परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।2. फांसी की सजा: इस जघन्य हत्याकांड में शामिल सभी दोषियों को फांसी की सजा मिले।3. अन्य सह-आरोपियों की गिरफ्तारी: अजय की मां ने आरोप लगाया कि हत्या में और भी लोग शामिल हैं, जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
परिवार चलाने वाला चला गया, गुजारा कैसे होगा?
मृतक अजय की मां का दुख प्रदर्शन के दौरान छलक उठा। अजय अपने परिवार का एकमात्र सहारा था, क्योंकि हाल ही में उसके पिता की मृत्यु हो गई थी। अजय की मां ने रोते हुए कहा, “जो भी इस हत्या में शामिल है, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। मेरा परिवार चलाने वाला ही चला गया, अब हम मां-बेटी का गुजारा कैसे होगा?”उन्होंने पुलिस से अपनी सुरक्षा और जीवनयापन के लिए गुहार लगाई।पुलिस ने प्रदर्शनकारी परिजनों और बस्ती के लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है और दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। साथ ही, पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि यदि जांच में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है तो उसे भी तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा।गौरतलब है कि गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा में अजय उर्फ झंटू खेरवा की उसके साथी संदीप ने तांत्रिक विद्या के नाम पर गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपी संदीप और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूरा इलाका इस अंधविश्वास और क्रूरता भरे हत्याकांड से स्तब्ध है।