
चक्रधरपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, डॉ. पी. सिओल, ने शुक्रवार को चक्रधरपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज की आधारभूत संरचना, शैक्षणिक व्यवस्था और सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया।
बुनियादी सुविधाओं की हुई जांच
निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रार डॉ. सिओल ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. श्रीनिवास कुमार के साथ एक बैठक की। बैठक में उन्होंने कॉलेज की सभी अर्हताओं और मापदंडों की बिंदुवार जानकारी ली। डॉ. सिओल ने कॉलेज परिसर में उपलब्ध शौचालय, पीने के पानी, पुस्तकालय और कंप्यूटर लैब जैसी बुनियादी सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज में सृजित पदों के अनुसार कार्यरत शिक्षकों और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों की स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
कुलपति को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
मीडिया से बात करते हुए रजिस्ट्रार ने बताया कि यह निरीक्षण विभागीय निर्देशों के तहत किया गया है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाई गई सभी जानकारी और रिपोर्ट को कुलपति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर डॉ. सिओल ने कॉलेज में चल रही यूजी फाइनल सेमेस्टर 4 की परीक्षा का भी निरीक्षण किया और परीक्षा को कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रो. मो. नजरुल इस्लाम, प्रो. आदित्य कुमार, प्रधान लिपिक पंकज कुमार प्रधान सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। रजिस्ट्रार का यह दौरा कॉलेज की व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।