
जमशेदपुर:झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास के भाई मूलचंद साहू एक बार फिर विवादों में हैं। उन पर जमशेदपुर पूर्वी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके शिव शंकर सिंह के भाई राजेश सिंह बम पर हमला करने और जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगा है। इस संबंध में मूलचंद साहू के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में मामला दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है। पीड़ित राजेश सिंह बम ने सीतारामडेरा थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि वह भैया जी घाट पर दुर्गा माता की मूर्ति विसर्जन के लिए गए थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात मूलचंद साहू से हुई। राजेश सिंह बम ने शिष्टाचार के नाते उनसे मुलाकात करने की कोशिश की, जो उनके अनुसार एक बड़ी गलती साबित हुई।राजेश सिंह बम का आरोप है कि मुलाकात के दौरान मूलचंद साहू अचानक आक्रोशित हो गए और उन्हें मुक्का से मारना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी।
राजनीतिक रंजिश का आरोप
राजेश सिंह बम के अनुसार, मूलचंद साहू ने उन्हें धमकाते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया इसके अलावा, मूलचंद साहू ने उनके भाई शिव शंकर सिंह के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी धमकी दी। उन्होंने कहा, “तुम्हारा भाई शिव शंकर सिंह का इतना हिम्मत हो गया कि वह मेरे भाई रघुवर दास के खिलाफ चुनाव लड़ा।” धमकी यहीं नहीं रुकी; मूलचंद साहू ने राजेश सिंह बम को जान से मरवा देने की धमकी भी दी।