
जमशेदपुर:शहर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत केएस लिंक रोड पर शुक्रवार की सुबह चेन लूट की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। मॉर्निंग वॉक कर रहे एक जाने-माने फुटबॉल खिलाड़ी रामदेव सिंह से दो नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए।
क्या है पूरा मामला?
घटना शुक्रवार सुबह की है, जब रामदेव सिंह प्रतिदिन की तरह केएस लिंक रोड पर टहल रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी और नियमित मॉर्निंग वॉकर एसएल दास ने बताया कि रामदेव सिंह शांतिपूर्ण तरीके से टहल रहे थे।तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक तेज रफ्तार से रामदेव सिंह के पास आए। अपराधियों ने उन्हें रोका, तुरंत पिस्टल दिखाई और धमकी देते हुए उनके गले में पहनी हुई सोने की चेन झपट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी तेजी से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी
दिनदहाड़े और सरेआम हुई इस घटना से इलाके के मॉर्निंग वॉक करने वालों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है और अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लूट की यह घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है, क्योंकि अपराधी बेखौफ होकर मुख्य सड़क पर पिस्तौल दिखाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।