
जमशेदपुर:जुगसलाई और बागबेड़ा के हजारों निवासियों को दुर्गा पूजा के दौरान भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूजा के तीन दिनों तक डीबी रोड स्थित तेजाब नाला के पुल पर कचरे का अंबार लगा रहा, जिससे लोगों को मजबूरन गंदगी के बीच से होकर गुजरना पड़ा। यह लापरवाही तब सामने आई जब जुगसलाई नगर परिषद ने पूजा बीतने के बाद, शुक्रवार को जाकर उस क्षेत्र की सफाई पर ध्यान दिया।
पूजा के बाद शुरू हुआ सफाई अभियान
स्थानीय निवासियों ने बताया कि जुगसलाई नगर परिषद के कर्मचारियों ने शुक्रवार को तेजाब नाला के पुल पर जमा कचरे को हटाया। लोगों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि जब पूजा के दौरान शहर के अन्य क्षेत्रों में, खासकर पंडालों के आस-पास, नगर परिषद की टीमें 24 घंटे स्वच्छता अभियान चला रही थीं, तब इस मुख्य मार्ग पर फैले कचरे के ढेर पर किसी का ध्यान नहीं गया।स्थानीय लोगों के अनुसार, नगर परिषद की यह लापरवाही कोई नई बात नहीं है। उन्होंने बताया कि परिषद सप्ताह में केवल एक या दो दिन ही पुल पर से कचरा उठाती है, जबकि बाकी दिनों में लोग कचरे के ढेर से होकर चलने को मजबूर होते हैं।
नगर परिषद की कार्यशैली पर उठे सवाल
यह घटना जुगसलाई नगर परिषद की प्राथमिकता और कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करती है। एक तरफ, त्योहार के दौरान वीआईपी मूवमेंट और पंडालों के आसपास अत्यधिक सक्रियता दिखाई गई, वहीं दूसरी तरफ, एक मुख्य सड़क, जिसका उपयोग जुगसलाई और बागबेड़ा के हजारों नागरिक प्रतिदिन करते हैं, उसे तीन दिनों तक गंदगी के हवाले छोड़ दिया गया।स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि नगर परिषद को त्योहारों के दौरान ही नहीं, बल्कि पूरे वर्ष नियमित रूप से और तत्परता के साथ सफाई व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए, ताकि आम नागरिकों को ऐसी असुविधा का सामना न करना पड़े।