जमशेदपुर में ‘लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट’ थीम के साथ शुरू हुआ वाइल्डलाइफ वीक

Spread the love

जमशेदपुर: पर्यावरण और वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से, इस वर्ष लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट‘ (LiFE) थीम के तहत वाइल्डलाइफ वीक की शुरुआत कर दी गई है। सप्ताह भर चलने वाले इस आयोजन की शुरुआत आज वॉकथान के साथ हुई, जिसमें शहर के कई प्रमुख लोगों और पर्यावरण प्रेमियों ने हिस्सा लिया।

वॉकथान के साथ हुआ आगाज

वाइल्डलाइफ वीक की शुरुआत में, वन भवन, सोनारी से लेकर टाटा जूलॉजिकल पार्क तक एक विशाल वॉकथान का आयोजन किया गया। इस वॉकथान में डीएफओ सबा आलम अंसारी, रेंज अफसर दिनेश चंद्रा, और रेंज अफसर दिग्विजय सिंह सहित टाटा स्टील के कई कर्मचारियों, एथलीटों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपनी जीवनशैली में ऐसे बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना है जो पर्यावरण के लिए हितकर हों।

टाटा जू में होंगे खास कार्यक्रम

वाइल्डलाइफ वीक के तहत अधिकांश कार्यक्रम टाटा जूलॉजिकल पार्क में आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य वन्यजीवन संरक्षण और पर्यावरण के प्रति छात्रों और आम जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना है।

कार्यक्रमों का विस्तृत शेड्यूल इस प्रकार है:

तिथिकार्यक्रम का नामस्थान
5 अक्तूबरमैराथन प्रतियोगितादलमा वन्यजीव अभयारण्य
6 अक्तूबरनिबंध लेखन प्रतियोगिता (विद्यार्थियों के लिए)टाटा जूलॉजिकल पार्क
7 अक्तूबरवाद-विवाद प्रतियोगिता (विद्यार्थियों के लिए)टाटा जूलॉजिकल पार्क
8 अक्तूबरफोटोग्राफी प्रतियोगिताटाटा जूलॉजिकल पार्क
9 और 10 अक्तूबरकीपर टॉक (वन्यजीवों की देखभाल पर चर्चा)टाटा जूलॉजिकल पार्क
12 अक्तूबरऑन-द-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता (समापन)टाटा जूलॉजिकल पार्क

More From Author

चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प, चाकूबाजी में सात घायल

अकाल तख्त के जत्थेदार का जमशेदपुर आगमन, सतवीर सिंह सोमू ने किया अभिनंदन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.