
चाईबासा। शुक्रवार रात चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में सात लोग घायल हो गए, जिनमें चाकूबाजी की घटना भी शामिल है। घायलों में से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे शुरू हुआ विवाद?
यह घटना रेलवे हरिजन बस्ती दुर्गा पूजा समिति और एक अन्य पूजा पंडाल के सदस्यों के बीच हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विसर्जन जुलूस के दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के लोग आपस में भिड़ गए।
चाकूबाजी में युवक गंभीर रूप से घायल
झड़प के दौरान, हरिजन बस्ती के पांच युवकों पर दर्जनों लोगों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में रिक्की मुखी नामक एक युवक पर चाकू से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए रिक्की मुखी को उठाया और तत्काल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसका इलाज जारी है। इस पूरी घटना में कुल सात लोग घायल हुए हैं, जिन्हें भी प्राथमिक उपचार दिया गया है।
पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और झड़प के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है। इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।