जमशेदपुर केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, पंकज छाबड़ा फिर से अध्यक्ष निर्वाचित

Spread the love

जमशेदपुर: जमशेदपुर केमिस्टस एवं ड्रगिस्टस एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव और आम सभा का कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस कार्यक्रम में झारखंड राज्य केमिस्टस एवं ड्रगिस्टस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की उपस्थिति में नई कार्यकारिणी का निर्विरोध चुनाव हुआ।

कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ और संगठनात्मक चर्चा

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों, कार्यालय पदाधिकारियों और विशेष आमंत्रित सदस्यों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।स्वागत भाषण करते हुए अध्यक्ष पंकज छाबड़ा ने बड़ी संख्या में उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार जताया और सभी अतिथियों का यथोचित अभिवादन किया।महासचिव आशीष चटर्जी ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने विगत वर्षों में संगठन द्वारा किए गए कार्यों और कार्यक्रमों का विस्तार से उल्लेख किया। साथ ही, उन्होंने संगठन की गतिविधियों को और तीव्र करने की अपनी राय रखी।महासचिव ने सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों और समस्याओं, विशेषकर डिस्काउंट से होने वाली परेशानी और व्यापार करने में आ रही समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने सदस्यों को पूर्ण आश्वासन दिया कि संगठन इस लड़ाई को प्रमुखता से लड़ेगा और रणनीति के साथ टीम वर्क कर सभी समस्याओं का निदान सुनिश्चित करेगा।

निर्विवाद चुनाव प्रक्रिया

इसके उपरांत, चुनाव कार्यक्रम के संचालन के लिए मंच चुनाव अधिकारियों को सौंपा गया। मुख्य चुनाव अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने अपने सहयोगियों के साथ चुनाव प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि झारखंड केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संविधान के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, दैनिक समाचार पत्र में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गई थी और सभी प्रक्रियाएं सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से संचालित हुईं।चुनाव अधिकारियों ने कुल छह पदों के लिए चुनाव की घोषणा की। नामांकन पत्रों की बिक्री सात हुई, लेकिन मात्र छह उम्मीदवारों ने ही अपना नामांकन पत्र भरकर कार्यालय में जमा किया, जबकि एक उम्मीदवार ने दाखिल नहीं किया।जांच के उपरांत, सभी चुनाव पदाधिकारियों ने पाया कि प्रत्येक पद पर एकल नामांकन पत्र ही वैध और सही पाए गए। अतः, पदानुसार निम्नलिखित प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचितघोषित किया गया जिसमेंअध्यक्ष के लिए पंकज छाबड़ा छाबड़ा मेडिकल्स , जुगसलाई उपाध्यक्ष : गुरदीप सिंह जे०के० इन्टरप्राईजेज कीताडीह , महासचिव: आशीष चटर्जी, गीता मेडिकलस सिदगोड़ा ,सहायक सचिव:अनवर हुसैन, के०जी०एन० इन्टरप्राईजेज मानगो ,कोषाध्यक्ष:संजय कसेरा, कसेरा ड्रग एजेन्सी जुगसलाई ,संगठन सचिव: देवेन्द्र वालिया , न्यु दि लाईफ मेडिकल कदमा को चुना गया।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य केमिस्टस एवं ड्रगिस्टस एसोसिएशन के महासचिव सुभाष चन्द्र मंडल उपस्थित रहे। उनके अलावा पूर्व कार्यालय पदाधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक नरेन्द्र कुमार मुरारका, सतीश कुमार ठक्कर, राकेश बुधिया, राजु चौधरी, तथा धनबाद जिले से ललित अग्रवाल, धीरज दास एवं राजेश सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। नई कार्यकारिणी के गठन से संगठन में नई ऊर्जा और मजबूती आने की उम्मीद है।

More From Author

चाकुलिया में ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाई पुलिया, दो गांवों के बीच फिर से बहाल हुआ आवागमन

जमशेदपुर: महाराष्ट्र की युवती और प्रेमी से लूटपाट मामले में ऑटो चालक समेत दो गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.