
जमशेदपुर: महाराष्ट्र से अपने प्रेमी से मिलने जमशेदपुर आई एक युवती के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को सुंदरनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में ऑटो चालक और उसका एक सहयोगी शामिल है, जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार है।
क्या थी घटना?
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र की रहने वाली एक युवती 19 सितंबर को अपने प्रेमी शुभांकर रावत से मिलने जमशेदपुर पहुंची थी। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद युवती को ऑटो पकड़कर मानगो जाना था। युवती ने जिस ऑटो को लिया, उसमें चालक के अलावा उसके दो अन्य साथी भी बैठ गए।पीड़ितों का आरोप है कि ऑटो चालक मानगो की तरफ न जाकर, ऑटो को सुंदरनगर थाना क्षेत्र के भूरिडीह फाटक के आसपास ले गया। वहां तीनों बदमाशों ने युवती और उसके प्रेमी को बंधक बना लिया। बदमाशों ने युवती के पर्स, बैग, फोन और पैसे समेत सभी कीमती सामान लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने प्रेमी शुभांकर रावत के साथ बेरहमी से मारपीट भी की।लूटपाट के बाद 20 सितंबर को प्रेमी और प्रेमिका ने सुंदरनगर थाने में मामला दर्ज कराया था।
दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी
सुंदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महाराष्ट्र की युवती के साथ हुई लूटपाट की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ऑटो चालक सचिन महतो और उसके साथी सोहन गोप के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि लूट की घटना में शामिल तीसरा साथी अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।