चाकुलिया में ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाई पुलिया, दो गांवों के बीच फिर से बहाल हुआ आवागमन

Spread the love

चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत अंतर्गत नीमडीहा और सिंदूरगौरी गांव के बीच ग्रामीणों ने एक बार फिर श्रमदान की मिसाल पेश की है। पिछले वर्ष भारी बारिश के दौरान बह गया कल्वर्ट अब तक नहीं बन सका, जिसके कारण दोनों गांवों के बीच सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था।ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। मजबूरन गांव के लोगों ने रविवार को सामूहिक पहल करते हुए श्रमदान से जर्जर पुलिया की मरम्मत का काम पूरा किया।

पिछले साल बनाई थी अस्थायी पुलिया

बारिश में कल्वर्ट बहने के बाद पिछले वर्ष ग्रामीणों ने श्रमदान से बांस और लकड़ी की अस्थायी पुलिया बनाकर आवागमन किसी तरह बहाल किया था। लेकिन एक साल बीतने के बाद वह पुलिया जर्जर और खतरनाक हो चुकी थी।

ग्रामीणों का सामूहिक प्रयास

रविवार को नीमडीहा और सिंदूरगौरी गांव के दर्जनों लोग एकजुट हुए और श्रमदान से बांस व लकड़ी की पुलिया की मरम्मत की। इसमें ग्राम प्रधान सुनील मुर्मू, रघुनाथ मुर्मू, ठाकुरदास मुर्मू, वार्ड मेंबर दुर्गा मुर्मू, सुकलाल हांसदा, सागराम मुर्मू, सनातन मुर्मू और सुनाराम मुर्मू समेत कई ग्रामीण सक्रिय रूप से शामिल रहे।

अब चालू हुआ आवागमन

ग्रामीणों के इस सामूहिक प्रयास से सड़क पर अब दोबारा आवागमन शुरू हो गया है। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन और जनप्रतिनिधि ध्यान दें तो यहां पक्की पुलिया का निर्माण कराया जा सकता है, जिससे आवागमन की समस्या स्थायी रूप से दूर हो सके।

More From Author

चांडिल में तेज रफ्तार हाइवा ने युवक को मारी टक्कर, दुकान भी ढहा

जमशेदपुर केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, पंकज छाबड़ा फिर से अध्यक्ष निर्वाचित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.