
जमशेदपुर।टाटानगर रेलवे स्टेशन के मुख्य सड़क पर रविवार देर रात उस समय हंगामा मच गया जब एक अधेड़ महिला ने अचानक एक युवक की बीच सड़क पर पिटाई शुरू कर दी। कुछ ही पलों में राहगीरों की नजर इस ओर गई और सड़क पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। करीब 20 मिनट तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, जिससे स्टेशन रोड पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला और युवक दोनों नशे की हालत में थे। महिला बार-बार युवक पर उसका मोबाइल फोन चोरी करने का आरोप लगा रही थी। वहीं युवक का कहना था कि उसके साथ एक और युवक था और उसी ने महिला का मोबाइल उठाया है।
मोबाइल चोरी को लेकर हुआ विवाद
विवाद की शुरुआत तब हुई जब महिला ने युवक को पकड़ लिया और सार्वजनिक रूप से मारपीट शुरू कर दी। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आसपास मौजूद लोग भी हैरान रह गए। हालांकि किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की क्योंकि दोनों ही नशे में थे और आपस में उलझे हुए थे।लगभग 20 मिनट तक सड़क पर हंगामा मचाने के बाद, दोनों अचानक वहां से अपनी-अपनी राह निकल गए। कुछ ही देर में सड़क पर स्थिति सामान्य हो गई।
लोगों में चर्चा का विषय बना मामला
टाटानगर स्टेशन के आसपास अक्सर देर रात नशे में धुत लोगों के बीच झगड़े की घटनाएं सामने आती रहती हैं। रविवार रात का यह वाकया भी देर रात सड़क पर मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।