
सोनुवा। सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य सड़क किनारे स्थित निश्चिंतपुर तालाब में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के इसागढ़ निवासी परषोत्तम अग्रवाल (36) के रूप में हुई है।
ससुराल आया था परषोत्तम अग्रवाल
जानकारी के अनुसार परषोत्तम अग्रवाल बुधवार को निश्चिंतपुर गांव स्थित अपने ससुराल आया हुआ था। उसकी शादी कुछ वर्ष पूर्व सुनीता सुरीन से हुई थी और उसका एक तीन साल का बेटा भी है।
सुबह तालाब के पास मिला शव
ससुराल पक्ष ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 4:30 बजे परषोत्तम शौच के लिए तालाब की ओर गया था। इसके बाद जब कुछ ग्रामीण नहाने पहुंचे तो उन्होंने उसका शव तालाब में तैरता देखा। इसकी सूचना तुरंत सोनुवा पुलिस को दी गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ससुराल पक्ष से पूछताछ कर रही है और मौत के कारणों की गहन जांच कर रही है।
हर पहलू की हो रही जांच
सोनुवा पुलिस का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह हादसा है या कोई और कारण। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है ताकि मौत के असली कारण का पता चल सके।